एक प्रवासी मिला कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव 10 मरीज, इलाज जारी : सीएमओ

2266
photo-.01
प्रतीकत्मक फोटो

टेलीमेडिसिन के माध्यम से 4745 मरीजों की दी गई मुफ्त सलाह

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली जनपद में कोरोना संक्रमण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में विगत 16 मई को अहमदाबाद से ट्रक के माध्यम से ब्लाक राही की ग्राम बीबीयापुर में एक प्रवासी का उसी दिन उसके स्वास्थ्य व कोरोना वायरस जांच कराई गई। जाचोपरान्त व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। मरीज के इलाज के लिए रियान इण्टर नेशनल कालेज व परिवार के 5 सदस्यों को कृपालु महराज हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में क्वारेन्टाइन किया गया है। जनपद में 58 पाजिटिव, एक मृत्यु अब 10 एक्टिव मरीज अवशेष, जिनका इलाज जारी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा ने बताया कि टेलीमेडिसिन नियमित एवं निजी 50 चिकित्सकों द्वारा सामान्य मरीजों को सलाह दी जा रही है। जिसमें आज 114 सामान्य मरीजों को मुफ्त सलाह दी गई अबतक कुल 4745 मरीजों को सलाह दी जा चुकी है।

2.3K views
Click