एक ही कैंपस में होगी नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई, रायबरेली सहित 39 जिलों में कंपोजिट स्कूल का होगा निर्माण

3807

उत्तर प्रदेश सरकार की मानें तो सभी 75 जनपदों में इन कंपोजिट स्कूल की स्थापना की जाएगी। वर्तमान में 39 जनपदों में निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है या फिर होने जा रही है। इन स्कूल्स से बच्चों को एक ही जगह 12वीं तक की शिक्षा मिल सकेगी।

Uttar Pardesh Desk

‘मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय’ को लेकर क्या है यूपी सरकार की तैयारी

पहले चरण में समस्त 75 जिलों में ‘मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों’ का निर्माण पूरा होने के बाद द्वितीय चरण में भी प्रति जनपद 1-1 सीएम कंपोजिट स्कूल का निर्माण प्रस्तावित है। इस प्रकार प्रति जनपद 2 मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों के निर्माण की कार्ययोजना है।

सभी 75 जनपदों में इन मॉडल विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। वर्तमान में 39 जनपदों में निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है या फिर होने जा रही है। इन जिलों में ‘मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों’ के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति से लेकर भूमि चयन तक सभी आवश्यक अप्रूवल मिल चुके हैं। वहीं 10 और जिलों में भी निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

क्या होगी मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों की खासियत

इन विद्यालयों की सबसे खास बात यह है कि इनमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं एक ही परिसर में संचालित होंगी। 5 से 10 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। इस योजना के लिए सरकार ने 6 प्रमुख निर्माण एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय में क्या होगा अलग

इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही कौशल विकास, खेलकूद, सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। परियोजना के तहत प्रत्येक विद्यालय में 30 स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं मिनी स्टेडियम और बड़ा खेल मैदान विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इनमें कौशल विकास केंद्र और वर्कशॉप्स, शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा और सीसीटीवी निगरानी, वाई-फाई, स्वच्छ जल और शौचालय की भी व्यवस्था होगी।

किन जिलों से होगी शुरुआत

जिन जिलों में ‘मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों’ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है उसमें सीतापुर, बिजनौर, कानपुर देहात, महाराजगंज, अम्बेडकरनगर, बुलंदशहर, खीरी, बलिया, सुल्तानपुर, हमीरपुर, रायबरेली, औरैया, अमेठी, हरदोई, अमरोहा, चित्रकूट, ललितपुर, जालौन, चन्दौली, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, इटावा, मैनपुरी, हापुड़, कौशाम्बी, मऊ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, संतकबीरनगर, सम्भल, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, हाथरस, बदायूं, बहराइच, भदोही और बागपत हैं।

ANUJ MAURYA REPORT

3.8K views
Click