एनटीपीसी की तीन यूनिटें बंद

25

ऊंचाहार (रायबरेली) : कोरोना के कारण देश में बंद हो रहे कारखानों की वजह से बिजली की मांग लगातार घट रही है। जिसके कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने एक-एक करके अपनी तीन यूनिटों को बंद कर दिया गया है।

कल कारखानों में ताला लगने के कारण पावर ग्रिड ने भी परियोजनाओं से बिजली का उत्पादन घटाने के निर्देश दिए हैं। इसको देखते हुए एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने पहले दो नंबर यूनिट को बंद किया। इसके बाद गुरुवार को चार नंबर यूनिट को बंद किया। शुक्रवार दोपहर को भी यह सिलसिला जारी रहा और एक नंबर यूनिट को भी बंद कर दिया गया है। इन तीनों इकाइयों में प्रत्येक यूनिट की उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट की है। यूनिट बंद होने के बाद अब ऊंचाहार में तीन यूनिट चल रही है। यूनिट नंबर तीन का भार शुक्रवार को 119 मेगा वाट था। जबकि यूनिट नंबर पांच का 121 कर दिया गया है। प्रत्येक यूनिट 210 मेगावाट की क्षमता रखती है। जबकि छह नंबर यूनिट को 500 मेगावाट को 277 मेगावाट भार पर चलाया जा रहा था। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर द्वारा बिजली की मांग कम किए जाने के कारण यूनिट को बंद किया गया है।

Click