चित्रकूट की मन्दाकिनी नदी में 2 जून को सफाई करते समय केवटों को अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति मिली।केवटों ने सांसद आरके पटेल के पास पहुँचकर नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे के द्वारा घर से मूर्ति ले जाने की बात कही।आरके ने इस पर थाना प्रभारी पर शब्दबाण दागे। इस पर पुरोहित समाज व निर्वाणी अखाड़ा के महंत भी सामने आए,अब कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदनगोपाल ने आंदोलन करने की बात कही है।
3.1K views
Click