एयरफोर्स जवान के अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़

43438

सड़क दुर्घटना में एयरफोर्स जवान की मौत

पैतृक निवास पहुंचा जवान का शव

लालगंज (रायबरेली) । एयरफोर्स में तैनात जवान की दुर्घटना के चलते मौत हो गयी। वह जम्मू में तैनात था।कोतवाली क्षेत्र के अम्बारा पश्चिम गांव निवासी आकाश वाजपेयी पुत्र राकेश वाजपेयी का चयन वर्ष 2018 में एयर फोर्स में हुआ था। वह जम्मू में तैनात था। ड्यूटी के बाद वह बाइक से अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था।बताया गया है कि बाइक से जाते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। उसके निधन की सूचना घर पहुंची तो परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन उसके पिता आदि जम्मू के लिए रवाना हुए। गांव में भी सूचना फैलते ही आकाश के दरवाजे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी।मृतक दो भाई आशीष व एक बहन अंजली में सबसे बड़ा एवं अविवाहित था। उसकी मौत पर मां किरन देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जवान के अंतिम दर्शन को क्षेत्रीय नेताओं से लेकर ग्रामीणों का भारी भीड़ उमड़ी नम आंखों से की अंतिम विदाई।

43.4K views
Click