एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडे के दखल के बाद चरखारी विधानसभा के ग्राम बसरिया में शुरू हुआ मतदान

1947

महोबा बिग ब्रेकिंग न्यूज

बसरिया ग्राम के लोग कर रहे थे मतदान का बहिष्कार

फसल की क्षतिपूर्ति का मुआवजा एवं लेखपाल को हटाए जाने की मांग को लेकर नाराज थे गांववासी

11 बजे तक केवल 18 मत डाले गए थे जबकि कुल मतों की संख्या 547

पनवाड़ी विकासखंड के बसरिया गांव में 217 बूथ संख्या मैं 9:30 तक किसी मतदाता के मतदान न करने की सूचना पर पहुंची थीं एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडे , तहसीलदार व सीओ ने वहां के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया तब शुरु हुआ मतदान

1.9K views
Click