महराजगंज रायबरेली-आगामी त्योहारों में शांति व्यस्था कायम रखने एवं उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने के लिए गुरुवार को महराजगंज कोतवाली में एसडीएम सचिन यादव की अध्यक्षता में तो वहीं चंदापुर थाने में थाना प्रभारी प्रशांत द्विवेदी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने शिरकत की।
पीस कमेटी की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम से महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कोटवा मदनिया गांव निवासी अरविंद कुमार ने शिकायत की उनके सामने ताजिया रखने से उनका आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। मामले में एसडीएम ने बीते 20 वर्षों से ताजिया रखने के मद्देनजर अरविंद को आने जाने के लिए दो फिट का रास्ता दिलाते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया। एसडीएम श्री यादव पीस कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि जहां सावन के महीने में कांवड़ यात्राए निकाली जाती है, तो वहीं मोहर्रम में भी ताजिया रखकर जुलूस निकाले जाते है। ऐसे में शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए । उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों से त्योहारों में किए जाने वाले क्रिया कलापों की जानकारी ली और साफ तौर पर निर्देश दिए कि किसी समुदाय द्वारा कोई नई परंपरा का आयोजन नहीं किया जाएगा। जो भी पुरानी परंपराएं है जिनके लिए स्थान भी चिन्हित हैं, वहीं पर आयोजन किए जाए। किसी भी आयोजन से आम नागरिक को समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। और यदि कही भी किसी प्रकार की समस्या हो तो सबसे पहले थाने पर सूचना दिया जाय पुलिस समस्याओं से निपटने के लिए तैयार है। उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी जिससे किसी प्रकार से शांति व्यवस्था बिगड़ने न पाए।इस दौरान जनप्रतिनिधि, थाने के पुलिस कर्मी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट