एसडीम की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक आयोजित

2358

मौदहा (हमीरपुर)–थाना परिसर में गुरूवार शाम पीसकमेटी की बैठक आयोजित की गई।मोहर्रम व सावन मद्देनजर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजकुमार कुमार गुप्ता ने की ,जिसमें सीओ विनीता पहल भी मौजूद रहीं।

बैठक में कस्बे व थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से आए कार्यक्रम आयोजकों को निर्देश दिए कि ताजिया की ऊंचाई 8 फ़ीट से ऊंची न हो और सिर्फ निर्धारित रुट से ही निकाली जाएगी।वहीं दूसरे के मौजूद लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।साथ ही कहा कि अगर कोई समस्या ,जैसे रास्तों और नालियों की सफाई न हो या पेड़ ,झाड़ियां आदि रास्ता अवरुद्ध कर रहे हों तो अपनी समस्याएं बताएं ,उनका निस्तारण कराया जाएगा। बैठक के बाद एसडीएम, सीओ थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के प्रमुख इमामबाड़ो व नगर का भ्रमड़ किया l
इस दौरान कस्बे के समाजसेवी व धर्म गुरु मौलाना व क्षेत्र से आए लोग मौजूद रहे।

2.4K views
Click