एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बन्ध में की मासिक विचार विमर्श गोष्ठी

2771

महोबा ,  पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ समायिक विषयों पर परिचर्चा हेतु मासिक विचार-विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपद में अपराध नियंत्रण, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था, क्षेत्रीय समस्याओं एवं पुलिसिंग में अपेक्षित सुधार आदि विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श कर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सम्मानित सांसद, विधायक एवं उनके जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर जनहित में प्राप्त सुझावों से जनपद की क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण हेतु पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने में सहायता प्राप्त होगी साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण पहलुओं पर पुलिस के दृष्टिकोण से अवगत कराने तथा विचारों के आदान-प्रदान से एक-दूसरे को समझने में सहायक होगी।

इस दौरान सांसद अजेन्द्र सिंह लोधी, एलएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जे0पी0 अनुरागी, चरखारी विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत सहित जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गौड़, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार मौजूद रहे।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

2.8K views
Click