एसपी ने वर्चुअल गोष्ठी कर सीएम डैशबोर्ड पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण के दिए निर्देश

1378

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा द्वारा गूगलमीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी कर जनपद में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के लम्बित प्रकरणों यथा हत्या, दहेज हत्या, शीलभंग, पाक्सो एक्ट, एससी, एसटी एक्ट जैसे अपराधों में पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा कर सभी सम्बन्धित को लम्बित प्रकरणों से अवगत कराते हुये उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किये जाने तथा आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सीएम डैशबोर्ड के प्रकरणों से अवगत कराते हुए उनका त्वरित निस्तारण पूर्ण करने हेतु प्रत्येक दिवस पोर्टल पर अपने लम्बित प्रकरणों से सम्बन्धित डैशबोर्ड की स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र समस्त कार्यवाहियों के किये जाने के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए गए। इस वर्चुअल गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम सहित जनपदीय पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.4K views
Click