एसपी साहब देख लीजिए सूर्यास्त के बाद आपकी पुलिस कुछ इस तरह करती है वाहन चेकिंग

13

जगतपुर पुलिस और मां- बेटी के साथ नोक-झोंक का वीडियो वायरल

रिपोर्ट – मनीष श्रीवास्तव

रायबरेली। वाहन चेकिंग का यह तरीका। पुलिस कप्तान बताएं क्या यह सही है। या पुलिस की भद्दी कराने पर उतरे हैं पुलिसकर्मी । रायबरेली के जगतपुर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मां बेटी के साथ किया अभद्र व्यवहार किया । नई स्कूटी खरीद कर मां बेटी जा रही थी घर। जैसा की वीडियो में आप देख रहे हैं पुलिस कर्मियों और बेटी और मां के बीच झड़प हो रही है। वैसे देखा गया है जो समझदार पुलिस कर्मी स्टाफ होते हैं महिलाओं को देखकर उनके साथ सद् व्यवहार करने का प्रयास करते हैं। लेकिन यहां तो कुछ और ही हो रहा है मामले को उलझता देख सीनियर पुलिस कर्मियों ने मामले को रफा-दफा किया वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही। जमकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि देर रात चेकिंग लगाकर आम लोगों को भी परेशान किया जाता है। जो कि कस्बे के ही रहने वाले होते हैं, मुख्य रूप से शारदा नहर पर चेकिंग लगाई जाती जहां सब्जी बाजार लगती है वहां भी लोगों को परेशान किया जाता है।

Click