एसपी से मिलने आई महिला बेहोश, पुलिस ने दिखाई दरियादिली

15

रायबरेली। पुलिस की दरियादिली उस समय सामने आने एसपी कार्यालय आई फरियाद लेकर आई घायल महिला व पति जो अपनी फरियाद लेकर आए थे लेकिन कप्तान से ना मुलाकात होने कारण वह गंभीर रूप से घायल महिला अचानक कप्तान ऑफिस के सामने बेहोश हो गई।

जिसके बाद मौके पर मौजूद सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह व मीडिया सेल गोपाल मणि मिश्रा ने बेहोश हुई फरियादी महिला को तत्काल सहारा देकर ऑटो को बुलाया और खुद के पैसों से बेहोश हुई महिला का इलाज कराया! आपको बताते चले घायल फरियादी महिला व पति गुरबक्श गंज के कस्बे की रहने वाली है।

बीती रात घायल शिव प्रसाद के यहां रामायण बैठी थी रामायण का लाउड स्पीकर में पाठ शुरू होने पर पड़ोसी गुरुप्रसाद पिंटू रामप्रसाद काली प्रसाद ने लाउडस्पीकर की धीमी आवाज करने के लिए कहा ,इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई धीरे-धीरे बहस इतनी बढ़ गई कि दोनो पड़ोसी में मारपीट शुरू हो गई ।

जिसमें एक पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद घायल पति पत्नी शिकायत को लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी से फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन किसी कारणवश पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से फरियादी की मुलाकात नहीं हो पाई ,वही गंभीर रूप से घायल महिला अचानक बेहोश हो गई।

जिसके बाद मौके पर मौजूद सिविल लाइन चौकी इंचार्ज व मीडिया सेल प्रभारी गोपाल मणि मिश्रा ने घायल महिला को सड़क पर बेहोश देखा तो तत्काल उन्होंने महिला को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल आंखों से भिजवाया।

वहीं सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह ने घायल महिला के परिजनों को आश्वासन दिया कि चाहे सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल का जो खर्चा होगा उसका पूरा भरपा मैं स्वयं करूंगा पुलिस की इस नेक दरियादिली को देखकर लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है ।

Anuj Maurya

Click