ऐतिहासिक होलिकोत्सव आयोजक कमेटी के दिवंगत पदाधिकारी को नम आंखों से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

157

कौशल किशोर रावत “ऐतिहासिक होलिकोत्सव” आयोजक कमेटी के थे जिम्मेदार पदाधिकारी

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती गांव में प्रतिवर्ष होली के तीसरे दिन आयोजित  होने वाले ऐतिहासिक होलिकोत्सव आयोजक कमेटी के पदाधिकारी एवं भाजपा के दिवंगत बैंती बूथ अध्यक्ष कौशल किशोर रावत को उनके आवास पर बृहस्पतिवार को होलिकोत्सव आयोजक कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा व कौशल किशोर रावत के छोटे भाई एवं शिवगढ़ भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत के नेतृत्व में कौशल किशोर रावत को नम आंखों से अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। अरुण कुमार मिश्रा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कौशल किशोर रावत के निधन से होलिकोत्सव आयोजक कमेटी की अपूर्णीय छति हुई है,

जिनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। इस मौके पर दिवंगत कौशल किशोर रावत की पत्नी सावित्री देवी, पुत्री विजयलक्ष्मी, राजलक्ष्मी, वेद लक्ष्मी, पिता बाबूलाल रावत, सेवानिवृत्त शिक्षक भगौती प्रसाद, शैलेंद्र तिवारी, हरिज्ञान जायसवाल, लालबाबू, शिवकुमार विश्वकर्मा, गुलजार, कल्लू रावत, रोहित कुमार, मायाराम रावत, राजकुमार, मोहित कुमार, अयोध्या प्रसाद रावत, शिवराज रावत, रामविलास, कमलेश कुमार, बेचा लाल, त्रिलोक चंद श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामधन, अंजनी श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।

वहीं एक दिन पूर्व बुधवार को भाजपा नेता शरद सिंह, दिनेश सिंह, रामेश्वर सिंह, शशी बाबू, वीरेंद्र सिंह, रामशरन यादव सहित लोगों ने पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी।

Angad Rahi

Click