और जब औचक निरीक्षण करने कंट्रोल रूम पहुँच गए एडीजी

257

रायबरेली-कोरोना को लेकर जिले में चल रही व्यवस्था को देखने जिला पहुँचे एडीजी एस एन सबत ने कलेक्टरेट परिसर में बने कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने जिले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली जिसमे समस्त तहसील वार उन्होंने रिजिस्टर व काल करके कम्प्लेनर की जांच करी वही सभी अधिकारियो को ये निर्देश भी दिए कि जो भी व्येक्ति अगर बाहर से आता हैं तो उसकी पहले मेडिकल जाँच कराई जाए व उसको भोजन पानी व उसकी जररूत की जरूरी चीजें को उसे उपलब्ध कराया जाए ,तो वही ये भी निर्देशित करा की तहसीलों में जो भी कोटेदार व प्रधान हैं क्या वो अपना कार्य सही ढंग से कर रहे है कि नही इसकी जांच करे अगर कोई भी लापरवाही करता पाया जाता हैं उस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करी जाए ,वही समस्त एसडीएम को ये भी निर्देशित करने का आदेश दिया कि वे हर रोज ग्रामो में जो गरीब लोग है उनको खाना दिया जा रहा हैं कि नही इसका भी डेटा लेते रहे साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर जोर दिया कि जिले के हर विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड़ में रहेंगे चाहे जो परिस्थिति हो वही जिले के अधिकारियों की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि वे अच्छा कार्य कर रहे है जो थोड़ी कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द सही कर ले ताकि किसी को कोई दिक्कत न होने पाए ।

इस दौरान जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, एडीएम,अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click