और जब गरीबों के मदद के लिए आगे आये पत्रकार व ये संगठन

33

महराजगंज रायबरेली

कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री के 21 दिन की लाकडाउन की घोषणा के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ हैं जिसके चलते गरीबो व असहाय लोगो में भुखमरी भी फैल रही है। वही क्षेत्र के कलंदरगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में पत्तल दोना बना जीवन यापन कर रहे झल्लर आदि व गांव की ही निर्धन गरीब विधवा महिलाओं तथा एक्सीडेंट में पैर से न चल पा रहे किशोर आदि दर्जनों लोगों के पास खाने की समस्या को देखते हुए समाजसेवी संस्था श्री साईं नाथ सेवा समिति व महराजगंज प्रेस क्लब ने आगे आकर लोगों की मदद का बीड़ा उठाया। समिति व पत्रकार संगठन के उपाध्यक्ष टीपी यादव ने गांव पहुंचकर लोगों को आटा, दाल, चावल, सरसों तेल, चीनी के पैकेट के साथ साथ लोगों को नगद धनराशि देकर उनकी मदद की। समिति के पदाधिकारियों सहित महराजगंज प्रेस क्लब के पत्रकारों ने विपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। वहीं समिति व पत्रकारो द्वारा लोगो तक राहत सामग्री पहुचा कर जहाँ लोगो की मदद की जा रही हैं वहीं अन्य समाजसेवी संस्थाओ को भी आगे आकर गरीबो की मदद करने के लिए प्रेरित कर रही है। समाज में इस कदम की जमकर सराहना हो रही हैं।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click