रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता
सलोन (रायबरेली)। रविवार शाम तूफान आने से सलोन पुलिस के जवान बाल बाल बच गये।दरअसल सलोन कोतवाली परिसर में वर्षो पुराना नीम का पेड़ था। नीम का पेड़ सिपाहियों के बैरक के पास था।रविवार शाम को तूफान आने के दौरान कुछ सिपाही कोतवाली परिसर के पास से थे कुछ बैरक के पास खड़े तूफान से बचने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान नीम का पेड़ जड़ से उखड गया।और सिपाही के बैरक को छतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि बैरक के अंदर से कुछ देर पहले ही सिपाही बाहर निकले थे और थोड़ी देर बाद पेड़ बैरक पर गिर गया।
1.4K views
Click


