और जब मासूम का शव यहां मिला

21
काल्पनिक तस्वीर

रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली) । तीन साल का मासूम बेटा घर के पीछे तालाब में डूब गया।जब तक लोग बच्चे का पता लगाकर उसे बचा पाते उसका शव पानी मे तैरने लगा। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।आनन फानन बच्चे को पानी से निकाल कर डॉक्टर के पास ले गए।लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।ये दर्दनाक हादसा सलोन कोतवाली अन्तर्गत सूची चौकी क्षेत्र के कंडी गांव का है।अमर कुमार पांडे का तीन वर्षीय मासूम बेटा कृष्णा बुधवार को अपने मामा के यहां से लौटा था। जिसके बाद घर के पीछे कृष्णा शौच करने चला गया। अचानक उसका पैर फिसला और तालाब में डूब गया। घर वाले कृष्णा की खोजबीन करने लगे। गांव टोला मोहल्ला छान मारा लेकिन बच्चा नही मिला। इसी दौरान घर के पीछे स्थित तालाब में शव उतरता हुआ दिखाई दिया।ग्रामीणों ने जब शव को बाहर निकाला तो वो कृष्णा का निकला। घर पर आफत बनकर टूटी बच्चे की आकस्मिक मौत की खबर से माँ किरण पांडे का कलेजा बेटे के शव को देखकर सूख गया। माँ की आंखों में अपने लाल को मृत देख पाने का साहस नही था।जिसके बाद बगैर पुलिस को सूचना दिया परिजनों ने कृष्णा का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नही है।

Click