और जब 351 सुहागिन महिलाओं ने ग्रहण किया प्रसाद, विशाल भोज

4191

जगतपुर (रायबरेली)
दुर्गा पूजा कमेटी जगतपुर ने आयोजित किया विशाल औसान बीबी सुहागिन भोज। यह कार्यक्रम प्राइमरी पाठशाला के सामने स्थित मैदान में आयोजित किया गया। इस मौके पर विकास क्षेत्र की महिलाओं ने माता का आशीर्वाद ग्रहण किया।कमेटी के सदस्यों ने आयोजन में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी।आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस मौके पर दिनेश सिंह,डॉ. सरोज सिंह,दीपक सोनी,रामसुंदर अग्रहरि मांटू अग्रहरि,रश्मि अग्रहरि ,ओमी भैया ,शिवनाथ अग्रहरी,विवेक मिश्रा राजकुमार सोनी, दिनेश चौधरी,सहित क्षेत्र के विभिन्न सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

4.2K views
Click