औऱ जब आसमानी बिजली ने खींच ली तीन लोगों की जिंदगी

2390

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को आसमानी बिजली कहर बनकर धरती पर गिरी। वज्रपात की चपेट में आकर एक किशोरी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों गम्भीर रूप से झुलस गये।सलोन कोतवाली क्षेत्र के गोठिया तिवारी पुर गांव में रविवार शाम वज्रपात से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मृतको में दो किशोरी वा एक महिला है।तहसीलदार रामकुमार शुक्ला ने बताया कि अंजली(17)दीपांशी(12) वा कमला(55)की मौत हो गई।जबकि आधा दर्जन घायलो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

2.4K views
Click