जानलेवा साबित हुआ कुआं

11

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री से लगा एक कुआं वहां पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा के लिए जानलेवा साबित हुआ है। दोपहर में मध्याह्न भोजन के समय बच्चों के साथ खेलने गई बच्ची कुएं में गिर गई और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के भुकवा मजरे टीसाखानापुर गांव का है। गजनी पुर मजरे टीसाखानापुर गांव निवासी राजकुमार यादव की 14 वर्षीय बेटी रूबी भुकवा गांव में बने टीसाखानपुर कॉम्पोज़िट विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा है। रोज़ की तरह गुरुवार को भी वह स्कूल पढ़ने गई थी और लंच के समय साथी बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल खेल में वह स्कूल से बाहर निकल गई और बाऊंड्री से लगे हुए कुएं में गिर गई। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पहले कुएं में कांटा डालकर बच्ची को निकालने का प्रयास किया सफल न होने पर ग्रामीण कुएं में कूदे और किसी तरह उसे बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रा को सीएचसी पहुंचाया, जहां सीएचसी के चिकित्सक डॉ भावेश यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया। घटना के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम धीरज श्रीवास्तव व खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने विद्यालय पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया व घटना की बावत ग्रामीणों से जानकारी ली। मामले में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने विभागीय जांच कराने के बाद कार्यवाही के आदेश दिए हैं। वहीं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click