युवाओं और ग्राम पंचायत की मेहनत लाई रंग मनोयोग से सफ़ाई कर बदल रहे तालाब की सूरत,
-सफाई अभियान से तालाब को मिला स्वच्छ सुंदर स्वरुप,
वाराणसी। राजातालाब: (29/04/2022) काशी के धार्मिक महत्ता के पंचक्रोशी पथ राजातालाब क्षेत्र में कचनार गाँव में स्थित ऐतिहासिक संगम तालाब में गंदगी-कचरा और जलकुंभी पहचान बन गई थी। चारों तरफ ऊंची-ऊंची घास, आसपास फैला कचरा, तालाब में आसपास के लोगों द्वारा बेख़ौफ़ खुलेआम अवजल, कचरा गिराने से तालाब दूषित और बदबूदार हो गई थी। तालाब का पानी जलकुंभी से पट गया था। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता की पहल पर स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर सफाई अभियान की शुरुआत किया उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा विगत ग्यारह दिनों से दिन रात एक कर तालाब की सफाई की और अब इसकी सूरत बदल रहे है।
ग्यारह दिन पहले तक गंदगी का ढेर बनी रही तालाब की अब रंगत बदल रहीं हैं। लोगों द्वारा जलकुंभी, घास, झाडिय़ां निकलवाई गई। साथ ही तालाब के घाटों का चौड़ीकरण करा कर मुरम से बिछवा कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। तालाब की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सजावट सामग्री से तालाब के घाटों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ लाइटिंग पोल, घाटों पर लोगो को बैठने के लिये कुर्सी स्टूल की व्यवस्था करने के साथ उन्हें सुंदर रंगो से सजाया जाएगा जिससे सुबह- शाम तालाब मनोरम दृश्य नजर आएगा।
– विजय पटेल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कचनार
सफाई बनाए रखने पर सीसीटीवी से नजर
तालाब में लोग फिर से गंदगी न फेंके इस लिए ग्राम पंचायत ने तालाब संरक्षण अभियान के तहत सीसीटीवी लगवाने के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। साथ ही ज़रूरत पड़ने पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है ताकि तालाब का बदला हुआ स्वरुप बना रहे और लोग मनोरम दृश्य का सुबह-शाम आनंद ले सकें।
इनका कहना है
लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया गया है। स्वच्छता अभियान में क्षेत्र वासियों का सहयोग मिल रहा है। जिससे तालाब की तस्वीर बदल रहीं है। तालाब को साफ बनाए रखने के लिए जागरुकता पर लगातार काम किया जा रहा है।
-राजकुमार गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी




