कच्ची दीवार गिरने से किसान की दर्दनाक मौत

2379

फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की मौत

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज(रायबरेली) सरेनी थाना क्षेत्र। रविवार कि सुबह खेतों में फसल की रखवाली कर रहे किसान के ऊपर कच्ची दीवार गिर जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई! बेटे की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के पूरे कुहुरु मजरे रालपुर गांव के रहने वाले बेनी माधव उम्र लगभग 70 वर्ष बीती रात खेत में बने अड्डे पर सो रहे थे, तड़के करीब 4:00 बजे बरसात होने लगी और तेज हवाओं का झोंका आ गया इससे दीवार छप्पर पर गिर गई इसके मलबे में बेनी माधव दब गए और उनकी मृत्यु हो गई। सुबह उनका बेटा राम सजीवन अड्डे पर पहुंचा तो नजारा देखकर सन्न रह गया। उसने ग्रामीणों को आवाज दी और पिता को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बेनी माधव की मृत्यु हो चुकी थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अनिल सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

2.4K views
Click