दीवार गिरने से मलबे की चपेट में आए वृद्ध की मौत

1475

मौदहा, हमीरपुर।। बिंवार थाना क्षेत्र के लदार गांव में नए भवन निर्माण के लिए देर शाम अपनी कच्ची दीवार गिराते समय 55 वर्षीय एक बुजुर्ग दीवाल के मलबे में दब गया आनन-फानन में उसे उसके पुत्र व अन्य ग्रामीणों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया इसी घटना में उसी के निकट काम कर रही पत्नी सुरेखा 50 वर्ष के भी चोंटे आई उसे भी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के बाद उसी उसकी छुट्टी कर दी गई और पति को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया इस घटना से घर में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के मुताबिक गांव के राम सजीवन चौबे 50 अपने ही जमीन पर पुराने मकान को गिरा कर नए भवन का निर्माण कर रहा है इसके लिए वह मजदूरों के साथ पुरानी दीवार को गिराने में लगा था तभी कल शाम 4:00 बजे के लगभग भरभरा कर कच्ची दीवार गिरने से वह मलबे की चपेट में आकर दब गया था जिसे निकालकर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया यह जानकारी उसके पुत्र अंबरीश ने दी। मृतक के लगभग 20 बीघे कृषि योग्य भूमि है उसके तीन लड़के और एक लड़की है।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

1.5K views
Click