कटीली झाड़ियां राहगीरों को बना रही दुर्घटना का शिकार

6

महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के महराजगंज से मऊ मार्ग के दोनो किनारे उपजी कीकड़ की कटीली झाड़ियों की वजह से आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।वही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियो की लापरवाही क़े चलते झाड़ियों की समुचित साफ सफाई नही करायी जा रही। जिससें राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
आपको बताते चलें कि महराजगंज से मऊ मार्ग के दोनों किनारे उपजी कीकड़ की कटीली झाड़ियां फैली होने की वजह से राहगीर ज्यादातर रात्रि पहर में दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। क्षेत्र के मऊ जमोलिया, दसवंतपुर,डेपारमऊ,सिकन्दरपुर सेमरहा,बरीबरा गांव के ग्रामीणों ने कहा कि रोड के दोनों किनारे फैली इन कटीली झाड़ियों की वजह से हम लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। क्योंकि जब मार्ग से बड़े वाहन गुजरते हैं तो हम छोटे वाहन के राहगीरों को झाड़ियों की वजह से मार्ग के किनारे खड़े होने में असुविधा होती है।वही हम लोगों को सबसे ज्यादा समस्या रात्रि पहर में उत्पन्न हो जाती है।क्योंकि रात्रि पहर में कोई बड़ा वाहन जब मार्ग पर से गुजरता है।तो मार्ग पर अत्यधिक झाड़िया होने व उनमें फसने की वजह से अंधेरे में अंदाजा लगाना काफी मुश्किल रहता है।कहां पर खड़े होना है कहां पर नहीं इसी चक्कर मे हम राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते है। वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जानबूझकर इसे अनदेखा किए हुए है। जिससें लोगो का चलना मुहाल है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click