कंटीले तारों में करंट से दो युवकों की मौत

10

रामनगर, बाराबंकी। विद्युत विभाग की लापरवाही से दो युवकों की जान चली गई। इन मौतों के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही तत्काल मोके पर पहुची सीओ रामनगर, सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाले विघुत कर्मी व राजस्व विभाग नही पहुच सका घंटों घटना स्थल पर लोगो में आक्रोश।

मौत की सूचना मिलते ही रामनगर मे तैनात सीओ डाक्टर बीनू सिंह तत्काल पहुची मौके पर इन्ंसानियत की मिशाल पैदा करते हुये परिजनो को पहले बधाया ढाढ़स, उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुये शव को कब्ज मे लेकर जांच पडताल मे जुटी।

आपको बताते चले कि 16.08.2022 रामनगर ग्राम ददौरा मे लालूपुर ददौरा चक मार्ग के किनारे खेत की रखवाली के लिए कटीले तार लगाए गए थे।

ये वही तार है जिससे आवारा मवेशियों से फसल बचाया जा सके। लेकिन क्या पता था की किसी मां का बेटा, बहिन का भाई, किसी के सुहाग, को पल भर मे छीन लेगें कटीले तार ये तार उस समय दो युवको के जान के दुश्मन बन बैठे।

जिस समय मामूली हवा के झोके से पास मे लगा यूकेलिप्टस का पेड जा गिरा 11 हजार पावर सप्लाई तार के ऊपर 11000 बोल्ट की तार पर गिर जाने के कारण कटीले तारों पर करंट आ गया। जिससे खेत की रखवाली कर रहे देशराज गुप्ता पुत्र शिवबालक गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष व लव-कुश लोध पुत्र गुल्ले उम्र करीब 15 वर्ष निवासी गण ग्राम ददौरा थाना रामनगर बाराबंकी करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही दोनों व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

हद तो तब पार कि इतनी बडी घटना की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र मे फैल गयी ।वही हाल मे ही आई रामनगर महिला सीओ डा0 बीनू सिंह तत्काल मौके पर पहुच गई लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी विघुत विभाग व राजस्व विभाग का एक भी कर्मचारी से लेकर जिम्मेदार अधिकारी नही पहुच सका घटना स्थल पर सीओ के निर्देश पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच कर कार्यवाही करते हुये शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेजा। क्षेत्राधिकारी डा0 बीनू सिह के सूझ बूझ व अहम सहयोग से गमगीन गांव मे शांति व्यवस्था कायम बना हुआ है।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click