कबूतरा डेरा पर आबकारी दल का छापा

1022

25 लीटर कच्ची शराब जब्त , 200 लीटर लहन किया नष्ट

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा ) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चुरारी गांव में आबकारी विभाग महोबा व प्रवर्तन दल बांदा की संयुक्त टीम ने कबूतरा डेरा में छापा मारकर 25 लीटर देशी कच्ची महुआ की शराब बरामद की तथा 200 लीटर लहन नष्ट किया ।

विभाग द्वारा मौके पर पकड़ी गई महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
प्रवर्तन दल टू बांदा आबकारी निरीक्षक श्रीमती शालिनी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक योगेश कुमार व एसएसआई कुलपहाड़ देवेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ चुरारी गांव के कबूतरा डेरा में छापेमारी की . मौके से सोनम पत्नी जीतेंद्र को 25 लीटर महुआ की कच्ची देशी शराब के साथ पकड़ा. पुलिस ने मौके पर 200 लीटर लहन नष्ट किया । विभाग द्वारा महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। टीम में कां० अभिनव वर्मा, अंकुर, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

1K views
Click