करंट की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

36927

सलोन,रायबरेली-करंट की चपेट में आने से मेडिकल स्टोर संचालक की मौत हो गई।परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुँचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र बाबा का पुरवा मजरे केवली महिमा निवासी तेजकांत यादव(25)पुत्र कृष्णा यादव गांव में ही मेडिकल स्टोर खोल रखे थे।बीती रात भोजन के बाद युवक कमरे में सोने से पूर्व कूलर का प्लक बिजली के बोर्ड में लगा रहा था।इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया।युवक की चीख सुनकर कमरे में गए परिजन उसे लेकर सीएचसी गए।यहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

अनुज मौर्य/आशीष रिपोर्ट

36.9K views
Click