करंट लगने से देवर भाभी की दर्दनाक मौत

7756

चरखारी( महोबा ) , थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोलासोयम के ग्राम बलाचौर में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान के करंट की चपेट में आने से तथा बचाव करने पहुंची भाभी के भी चपेट आने से दर्दनाक मौत हो गई। विवरण में मिली जानकारी के अनुसार कृषक रतिराम अहिरवार उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र दीनदयाल अहिरवार अपने खेतों पर पानी लगा रहा था इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया तथा चिपक गया यह देखकर उसकी 55 वर्षीय भाभी रामकली पत्नी रामचरण बचाने के लिए पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। आसपास के किसानों ने जब माजरा समझ तो विधुत सप्लाई बंद करते हुए दोनों को अलग किया लेकिन इसी बीच दोनों की मौत हो चुकी थी घटना की सूचना मिलने पर चरखारी सीओउमेश चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में जानकारी ली रतीराम की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है जबकि रामकली के पांच बच्चे हैं एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में शोक का माहौल है।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

7.8K views
Click