दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ व्यापारी कल्याण दिवस
महोबा-। शासन के निर्देशानुसार 29 जून को दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रुप में मनाये जाने के निर्देश दिये गए हैं जिसे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रुप में मनाये जाने के दृष्टिगत दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आज शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन के तत्वाधान में व्यापारी कल्याण दिवस आयोजित किया गया l इस अवसर पर अध्यक्ष हमीरपुर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक चक्रपाणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति रही। राज्य स्तर पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में सभी व्यापारी बंधुओं को दिखाया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से दानवीर भामाशाह जी के व्यक्तित्व, कृतित्व व उनके योगदान पर लघु फिल्म दिखाई गई। बताया गया जब महाराणा प्रताप पराजय के बाद कठिन समय व्यतीत कर रहे थे तब दानवीर भामाशाह ने अपनी व अपने पूर्वजों की सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को दान कर दी थी जिससे 25 हजार सैनिक 12 वर्षों तक भोजन व यापन कर सकते थे। उनका यह योगदान अद्भुत था।कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में जनपद में सर्वाेच्च राजस्व जमा करने वालें व्यापारीयों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी सुलेखा को रु.10 लाख की बीमा राशि का चेक वितरित किया गया।
हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष ने कहा कि दानवीर भामाशाह जी ने कठिन समय में महाराणा प्रताप की सहायता की, उन्हें सेना बनाने और सशक्त बनाने में अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति देकर सहयोग किया। जनपदवासी भी ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर काम करें। जिले के सभी व्यापारियों की सेवा के लिए यहां के जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण सदैव तत्पर हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस मना रहे हैं, जनपद में भी ऐसे भामाशाह हैं जो समय समय पर जिला प्रशासन के कार्यों में सहयोग करते रहते हैं।कार्यक्रम में उपायुक्त राज्य कर नीरज सेंगर, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त राज्य कर प्रशांत कुमार राय, सहायक आयुक्त राज्य कर अनिल कुमार शर्मा, व्यापार मण्डल से भागीरथ नगायच, राहुल अग्रवाल, सेवक नंदवानी, रामजी गुप्ता सहित व्यापारी एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l
राकेश अग्रवाल रिपोर्ट