कलश यात्रा के साथ बहेगी अमृतमयी ज्ञान की गंगा

18

महोबा , श्री सिद्धेश्वर धाम मन्दिर गोपाल नगर रेलवे पुल के पास महोबा में श्रीमद भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान की रसधार बहेगी। बुधवार को समूचे शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। तत्पश्चात श्रीमद भागवत कथा ज्ञान की गंगा की रसधार कथा व्यास रामगोपाल तिवारी के श्रीमुख से बहेगी। बता दे कि बुधवार को श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान गंगा की रसधार बहेगी। जिसके शुभारम्भ से पूर्व समूचे शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें दर्जनों की संख्या में महिलायें अपने अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर भक्ति गीत गुनगुनाते हुये चलेगी। कथा बुधवार से प्रारम्भ होकर अनवरत 5 मार्च तक चलेगी। 6 मार्च को श्रीमद भागवत गीता का पाठ होगा तथा 7 मार्च को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगी। 8 मार्च को पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया जायेगा। कथा में पारीक्षित की भूमिका श्रीमती रजनी श्याम बाबू गुप्ता निभायेगे। कथा के यज्ञाचार्य पं0 श्री शिवदत्त मिश्र तथा श्री उमाशंकर मिश्रा जी पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ सम्पन्न करेगे। कार्यक्रम के आयोजन प्रेमनारायण, घनश्याम, ओमनारायण, रामबाबू, प्रशांत कुमार, स्वाप्निल गुप्ता, सत्येन्द्र प्रातप, नरेश, विकाश गुप्ता उर्फ बब्लू, संजय मिश्रा, गोरेलाल कुशवाहा, उमशांकर कुशवाहा, आशीष अवस्थी, मनोज कुमार, जागेश्वर, नीरज द्विवेदी, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, रविन्द साहू, गिन्नू आदि।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click