विश्व में शिव ही सर्वोपरि- शंकराचार्य

2296

भरुआ सुमेरपुर कस्बे में निकली भव्य कलशयात्रा

भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बे में एमजीएम इंटर कालेज के सामने शुरू हुई है शिव पुराण कथा के पूर्व कस्बे में नयनाभिराम कलशयात्रा निकाली गई। विधि विधान के साथ पूजन आदि के बाद कथा व्यास शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती ने शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि शिव ही सर्वोपरि है।

कस्बा वासियों के संयुक्त सहयोग से सावन मास के शुभारंभ में कस्बे के एमजीएम इंटर कालेज के सामने शिव पुराण कथा का आयोजन कराया गया है। कथा के पूर्व गायत्री तपोभूमि से कथा स्थल तक भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसके उपरांत कथा व्यास शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती ने विधि विधान के साथ कथा का शुभारंभ करते हुए शिव महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व में शिव ही सर्वोपरि है।

इस मौके पर कथा परीक्षित राधारमण द्विवेदी,रज्जन पांडेय,वीरेंद्र उर्फ छुट्टन गुप्ता,ब्रह्मदत्त मिश्रा, बउआ द्विवेदी,अभ्भु सिंह, आतम भाई, सन्दीप पाठक, अजय द्विवेदी, अखिलेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

  • एमडी प्रजापति
2.3K views
Click