कहां 40863 मामले निस्तारित किये गये

136

रायबरेली

जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अनूप कुमार गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पूजा गुप्ता द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली महोदय का स्वागत किया गया एवं सभी वादकारियो एवं उपस्थित अधिकारियों से लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण किए जाने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी गण द्वारा सहभागिता की गई एवं विभिन्न बैंक कर्मियों तथा बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित होकर लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास किया । इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से परिवार न्यायालय की ओर से प्रधान न्यायाधीश के प्रयास से कुल पाँच जोड़ो के मध्य सफल सुलह कराते हुए न्यायालय से माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विदाई की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कुल 40863 मामले निस्तारित किये गये तथा रुपये 7,86,22,053(सात करोड़ छियासी लाख बाइस हजार तिरपन रुपये मात्र) के बाबत आदेश पारित किये गये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click