कांग्रेसी नेता राजकिशोर बघेल की पहल आई काम, मधुकरपुर फीडर से अलग हुए एक दर्जन गांव

3304

लालगंज, रायबरेली। लालगंज ग्रामीण पावर हाउस के मधुकरपुर फीडर का क्षेत्र काफी लंबा फैला हुआ था जिसके चलते रोज तार टूटते थे और ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को बिजली की कटौती की समस्या से जूझना पड़ता था।

उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेता और पूर्व प्रधान राज किशोर सिंह बघेल ने अधिशासी अभियंता दीपक कुमार से मुलाकात की और उन्हें मधुकरपुर फीडर की समस्या के बाबत अवगत कराया।

पूर्व प्रधान ने अधिशासी अभियंता से कहा कि मधुकरपुर फीडर में जुड़े एक दर्जन गांव बरस पावर हाउस के बिल्कुल नजदीक है।अगर वहां से इन गांवों को जोड़ दिया जाए तो मधुकरपुर फीडर की भी समस्या हल हो जाएगी और उक्त गांवों को भी बरस पावर हाउस से बिजली सुलभ हो जाएगी।

पूर्व प्रधान की मांग पर अधिशासी अभियंता ने जांच कराई तो मामला सही निकला और उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित कर मधुकरपुर फीडर से गंगापुर, बसंतपुर कठोइया,पिलखा, रनमऊ ,पूरे लालू ,पूरे अड्डा ,विक्रांत अहमदपुर चेहटा , पूरे मेड़ई,टिकरान आदि गांवों को अलग करा कर बरस पावर हाउस से कनेक्शन करा दिया।

इसके पूर्व भी राज किशोर सिंह बघेल की पहल पर ही मधुकरपुर फीडर से चांदा, बन्नामऊ आदि गांव हटाए गए थे। वही अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के निर्देश पर अवर अभियंता मुलायम सिंह यादव ने गोविंदपुर वलौली के जल निगम के ट्रांसफार्मर से संचालित शिव नगर के लोगों की समस्या को भी नए केबल डलवाकर हल करा दिया है।

  • संदीप कुमार फिजा
3.3K views
Click