कांग्रेस के सिपाहियों ने बांटे राशन, लोगों ने दीं दुआएं

10042
20200405_104652
राशन वितरित करते कांग्रेसी

कौशाम्बी| चायल तहसील के पुरखास ग्राम सभा मे कांग्रेस के सिपाहियों ने रविवार लॉक डाउन में 250 परिवार को राशन वितरण किया गया। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत जिला स्तरीय नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पूरा देश कोरोना वाइरस की त्रासदी से गुजर रहा है। लॉक डाउन की हालत में गाव का गरीब परिवार काम न कर पाने की हालत में राशन की समस्या से न जूझे इसके लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सिपाही बन कर उनकी मदद का आवाहन किया है। पार्टी के निर्देश पर लॉक डाउन शुरू होने के बाद राशन वितरण किया जा रहा है। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जी जान से जनता की सेवा में लगे है। हर गाँव ब्लाक तहसील स्तर पर कांग्रेस के सिपाही पूरे मनोयोग से राशन वितरित कर रहे है।

10K views
Click