कानपुर सागर फोर लाइन की सौगात 2026 तक मिल जाएगी

480

महोबा विकसित भारत संकल्प यात्रा कल महोबा विधान सभा के ग्राम अकबई एवम ग्राम पचपहरा पहुंची जहा पर जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र मिश्रा निवासी महेवा ने बताया की 2014 के पहले कैसे गांव गरीब किसान मजदूर पानी की बूंद बूंद को तरसे थे एक एक हैंडपंप को लगवाने के लिए विधायको के चक्कर लगाते रहते थे
आज हर हर मोदी घर घर योगी का नारा देकर जिस तरह आप लोगो ने डबल इंजन की सरकार बनाई है तो आज घर घर जल और हर खेत को पानी भेजने का कार्य आपकी सरकार ने कर दिखाया है। एक समय था जब कहा जाता था की कोई अपरिचित वस्तु न छूवे बम हो सकता है ,और कही भी रेलवे स्टेसन अस्पताल में बम फट जाते थे ,आज आपकी डबल इंजन की सरकार में कोई परिंदा भी आपकी सुरक्षा में पर नही मार सकता। हमारी सरकार ने दबंग गुण्डो माफिया को या तो जेल भेज दिया या तो ऊपर भेज दिया या वो प्रदेश छोड़ कर भाग गए ,,आज दबंगों के बुलडोजर चलाकर न्याय किया जा रहा है ,आने वाले चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाए
ताकि देश विश्व गुरु बने उन्होंने कहा की अपने बच्चो को हेलमेट पहिनने की आदत उनके व्यवहार में डाले। गांव में सौहार्द बनाए भारत के गांव की चर्चा विश्व में भी की जाति है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

480 views
Click