कानून व्यवस्था को दुरस्त रखने के एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से दिए निर्देश

3240

महोबा , एसपी अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपदीय पुलिस के सभी राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी कर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, जनपद स्तर पर चिन्हित शातिर अपराधियों का सत्यापन कराये जाने, बेहतर जनसुनवाई, प्रचलित अभियानों, अपराध नियंत्रण, विभिन्न पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यावधिक किये जाने तथा महिला सम्बन्धी अभियोगों की पैरवी कर अभियुक्तगणों को सजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों का भंलिभति अवलोकन करते हुये अपराध एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बनाये रखना सुनिश्चित करे तथा आगामी शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये लूट, छिनैती व टप्पेबाजी जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाये तथा पीआरवी वाहन व कोबरा वाहन की पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाये। विभिन्न प्रचलित पोर्टलों पर सम्बन्धित सूचनाओं को समय से अद्यावधिक किया जाये तथा पोर्टल पर दिख रहे सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये। सभी को निर्देशित किया गया कि थाना स्थानीय पर नियमित रुप से जनसुनवाई की जाये तथा थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियो के साथ मासिक गोष्ठी का आयोजन कर क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की जाये एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा सभी से मधुर व्यवहार करे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

3.2K views
Click