चित्रकूट – आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पांडे के साथ ही जिला अधिकारी सतना श्री अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल ने साधु संतों व निराश्रितों के साथ ही असहायों के मध्य राशन सामग्री का वितरण किया।
कमिश्नर चित्रकूधाम मंडल बांदा तथा अधिकारियों द्वारा खोही पंचायत भवन के साथ ही बरहा हनुमान मंदिर के पास साधु-संतों, निराश्रित तथा असहायों के मध्य राहत सामग्री का वितरण किया गया तथा बंदरों को फल फूल भी खिलाया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी, उप जिलाधिकारी मझगवा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
4.1K views
Click

