कारगिल शहीद मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज होगा फाइनल

8116

रायबरेली -नगर पंचायत परशदेपुर के एन.एच. पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधान स्व. दिलीप सिंह की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ कारगिल शहीद मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम दिन विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
युगल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, एकल प्रतियोगिता का समाजसेवी अंजनी कुमार सिंह और वेटरन प्रतियोगिता का पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अर्जुन पासी ने किया। आयोजक दीपू सिंह, शम्सी रिजवी, जैद हारिश, अब्दुल बारी खान ने सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।
प्रतियोगिता में हरियाणा, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी, जगदीशपुर, सलोन, निनावां, लालगंज आदि स्थानों से आए खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। युगल मुकाबले में रायबरेली के अमित और प्रियांक ने अमेठी के कुलदीप और रजत को, कुंडा के संजीत और राहुल ने जगदीशपुर के आकाश और अशफाक को, प्रयागराज के ऋषभ और शुभम ने रायबरेली के हिमांग और अक्षत को, अमेठी के शिवेंद्र और आलोक ने प्रयागराज के प्रणव और शिवम को हरा दिया।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, पत्रकार संतोष पांडेय, सुशील सिंह, अभय सिंह, कमलचंद्र वैश्य, मो. इस्लाम, मो. हाशिम, अमीन आढ़ती, राशिद आदि मौजूद रहे। कार्यकम में लाल बाबू, आकर्षित निर्मल, सत्यम कौशल, मो. जावेद, सैयद आरिफ नकवी, बसंत, आशीष केसरवानी, मो. शरीफ, हसीब आदि का सहयोग रहा। संचालन मो. आजम व हरिश्चंद्र ने और स्कोरिंग समित्रा ने किया।

आज होगा प्रतियोगिता का फाइनल

दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। आयोजक दीपू सिंह ने बताया कि डबल्स मैच में विजेता को 21 हजार रुपए, उप विजेता को 11 हजार रुपए और सिंगल्स में विजेता को 11 हजार रुपए और उप विजेता को 5100 रुपये व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही 40 वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें डबल्स के विजेता को 5 हजार रुपए और उप विजेता को दो हजार पांच सौ रुपए और सिंगल्स विजेता को 3000 रुपए और उपविजेता को 1500 रुपए दिया जाएगा।

एडवोकेट शमशी रिज़वी रिपोर्ट

8.1K views
Click