काशी के युवाओं ने अहरौरा में क्रिसमस डे पर गरीब, असहाय, वृद्ध लोगों के बीच किया कंबल का वितरण

6777

वाराणसी/ मिर्ज़ापुर : अहरौरा। ठंड शुरू हो गयी है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है। लेकिन कहते हैं न कि ईश्वर इस धरती पर किसी न किसी को निमित्त बनाकर जरूरतमंदों का ख्याल रखते हैं।

ऐसे ही शख़्सियत हैं काशी के मिट्टी के लाल राजेश पटेल, महेंद्र राठौर, राजकुमार गुप्ता, योगीराज सिंह, विनोद कुमार ने इस ठंड में गरीबों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को ध्यान रखते हुए क्रिसमस डे पर सैकड़ों लोगों को काशी के युवाओं एवं प्रतिष्ठित अतिथियों ने अहरौरा क्षेत्र के ज़रूरतमंदों को आशा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा चयनित असहाय लोगों में बुद्धा एल्बिनो फ़ाउंडेशन के महासचिव राजेश पटेल के सहयोग से कंबल वितरित किया।

पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष किसान नेता योगीराज सिंह पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, खदान मज़दूर यूनियन के संयोजक महेंद्र राठौर, कस्तूरबा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार आदि अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों ने भी बुद्धा एल्बिनो फ़ाउंडेशन के महासचिव राजेश पटेल की इस पहल में कम्बल वितरण किया एवं इस पहलकदमी को खूब सराहा।

एक सौ से अधिक लोगों को कम्बल दिए। महिलाएँ, पुरुष, वृद्ध, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी इसमें शामिल थे।

उम्मीद की भारी भीड़ और भरोसे की आश्वस्ति के बीच अहरौरा के संत रविदास मंदिर परिसर में देर शाम तक कम्बल वितरण कार्य चलता रहा। आशा ट्रस्ट के सहयोग से खदान मज़दूर यूनियन की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए कोविड-19 वैश्विक महामारी काल में राहत सामग्री वितरण, शिक्षा व सिलाई केंद्र सहित विविध सहायता कार्यक्रम पहले भी चलते रहे हैं।

बुद्धा एल्बिनो फ़ाउंडेशन के महासचिव राजेश पटेल ने एक बातचीत में कहा कि गरीबों की सुधि लेने की प्रक्रिया पहले भी चलती रही है एवं आगे भी चलती रहेगी।

उन्होंने कहा कि ‘अपनी धरती एवं अपने लोगों की सामर्थ्यभर परवाह और मदद उनकी नियति में शामिल है। यह निश्चय और संकल्प है कि जितना हो सके, जब तक जीवन है, वह करता रहूँगा। ईश्वर ने जितना मुझे सौभाग्य दिया है, जिन कार्यों का हमें निमित्त बनाया है वह करते रहेंगे।

इस अवसर पर महेंद्र राठौर, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, विनोद कुमार, एडवोकेट संजय कुमार आर्या, चंद्र प्रकाश पटेल, गणेश शर्मा, भोला पटेल, रितेश पटेल, राजेश यादव, अमरेश चंद्र, नंदिनी, रूबी, सीमा, रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

राजकुमार गुप्ता

6.8K views
Click