किराना एवं पंचर दुकान में लगी आग से करीब दो लाख का माल जलकर खाक

4575

महोबा , शहर कोतवाली क्षेत्र में किड़ारी फाटक के समीप अज्ञात कारणों के चलते किराना एवं पंचर की दुकान में आग लगने से करीब दो लाख का माल जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना लेखपाल को देते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलबई दिशरापुर निवासी सत्यप्रकाश राजपूत पुत्र हरनारायण किडारी फाटक के समीप किराना एवं पंचर की दुकान चलाकर कई वर्षो से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की रात्रि उसकी दुकान में अचानक आग लग गयी। धुएँ का गुबार व आग की लपटें देख राहगीरों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा समान और मशीनरी जलकर खाक हो गयी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग की घटना में करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है। राजस्व टीम ने घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना करते हुए पीड़ित को सरकारी मदद का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

4.6K views
Click