किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

12855

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

लालगंज (रायबरेली) । क्षेत्र के पूरे नवरंग मजरे आलमपुर गांव में रहने वाली ललिता (14) पुत्री स्व.देशराज का उसी के घर के कमरे में फांदे पर लटका शव मिला। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले शव को नीचे उतारलिया गया था। शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि सोमवार की सुबह सभी परिजनों ने साथ में भोजन किया और फिर मां देशरानी अन्य पुत्रियों के साथ मनरेगा में काम करने चली गई । लगभग 11 बजे बहन पिंकी मिट्टी लेकर घर आई तो दरवाजा बंद मिला। किसी प्रकार दरवाजा खोला तो अंदर का नाजार देख मामले की सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलते ही कस्बा इंचार्ज महेश कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन उसके पहले ही शव को नीचे उतार लिया गया था।

12.9K views
Click