किसान समस्याओं को लेकर हुआ धरना प्रदर्शन

2286

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
लालगंज प्रतापगढ़। आवारा मवेशियों से फसल को नुकसान व किसानो के उत्पीड़न को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने धरना प्रदर्शन के दौरान मण्डल अध्यक्ष नंदलाल तिवारी ने आरोप लगाया कि वेजुबान मवेशियो के द्वारा उनकी फसल को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बावजूद गोशालाओं मे इनके प्रबन्ध प्रशासन नहीं कर रहा है। वहीं विभिन्न गांवो मे किसानो के उत्पीड़न को लेकर भी धरना प्रदर्शन के दौरान नाराजगी जताई गई। सभा की अध्यक्षता प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण पाण्डेय व संचालन जिलाध्यक्ष नीतू गौतम ने किया। इस मौके पर किसान नेता राव वीरेन्द्र सिंह, रवि वर्मा, गुलाबा देवी, मालती देवी, हरिकेश वर्मा आदि रहे।

अवैध निर्माण को लेकर हुई शिकायत
लालगंज प्रतापगढ़। थाने मे तैनात चौकीदार द्वारा पुलिस का धौंस जमाकर जबरिया दीवार निर्माण कराए जाने को लेकर तहरीर दी गई है। थाना क्षेत्र के नगइया बादशाहपुर निवासी रामपाल वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका भाई थाने मे चौकीदार है। आरोपी द्वारा पुलिस की धौंस देकर समझौते के बावजूद जबरिया उसकी भूमिधरी मे निर्माण कराया जा रहा है। पीड़ित का कहना है उसने कई बार सांगीपुर पुलिस को तहरीर दी किंतु कोई सुनवाई नही हो रही है। इस बाबत सांगीपुर एसओ सतीश का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

2.3K views
Click