किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

54

इनपुट – सुरेश दत्त

रायबरेली। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में लाकडाउन पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सम्पूर्ण नगर क्षेत्र सिविल लाईन गोल चौराहा, मामा चौराहा, रतापुर, गल्ला मण्डी, जिला अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी जिला अस्तापल पहुंची, जहां पर उन्होंने आइसोलेशन कक्ष कोविड 19 सस्पेक्टेड मरीज कक्ष को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा व अधीक्षक डा0 एन0के0 श्रीवास्तव को उचित दिशा निर्देश दिये उन्होंने कहा कि यदि कोरोना से सम्बन्धित कोई संभावित व्यक्ति चाहे व जिस क्षेत्र का हो उसे आइसोलेशन कक्ष में रखा जाये साथ ही उसको सभी मूल-भूत सुविधाए देते हुए उसका पुरा परीक्षण करें तथा उनके परिजनों को दूर रखते हुए उनसे कहे कि घबराये नही। 14 दिनों के बाद रिपोर्ट आने पर सम्मान सहित परिजनो को समाजिक दूरी बनाते हुए सम्पर्क में आने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बनाये गये आइसोलेशन कक्ष व कोरेण्टाइज फैसिलिटेशन सेन्टर में मेडिकल सुविधा सहित खाद्यान्न पदार्थो आदि सभी आवश्यक सामग्री से आच्छादित है।

जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कोरोना वायरस से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई मरीज व सूचना नही प्राप्त हुई है। एहतिहात के तौर पर लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना वायरस कोविड-19 की चैन को तोड़ा जा रहा है तथा आम लोगों व बाहरी लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। डीएम-एसपी दरियापुर स्थिति कृपालु चिकित्सालय एवं शोध केन्द्र, रतापुर स्थित शान्ति ग्रांट, ओयो जेवीआर, गोल चौराहा स्थित सारस पर्यटन आदि स्थानों का भ्रमण किया तथा सम्बन्धित को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी, सीडीओ, व सीटी मजिस्ट्रेट आदि को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में आपातकालीन स्थिति में इन स्थानों को अधिकृत करते हुए कोरोना बचाव के लिए तैयार रखे।

Click