राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। महोबा जिले के नोडल अधिकारी राहुल सिंह ने कुलपहाड़ में एक और आश्रय स्थल बनाए जाने को लेकर चिंतामणि आदर्श विद्यालय का निरीक्षण किया एवं इसके पश्चात पूर्व मैं बनाए गए जनतंत्र इंटर कॉलेज आश्रय स्थल में पहुंचकर के वहां पहुंचे प्रवासियों से खाना खाया या नहीं उसके बारे में जानकारी हासिल की और आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए मैदान में फैल रहे पानी को लेकर के उन्होंने वहां नाली बनाए जाने को लेकर के निर्देश दिए इसके पश्चात उन्होंने तहसील में चल रही कमेटी के चिन्ह का भी निरीक्षण किया साफ सफाई व्यवस्था को देखकर कि उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।

इनके साथ में ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे व उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मोहम्मद अवेश व तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा साथ में उपस्थित रहे।


            