महिला स्वावलंबन व बेटी साक्षरता पर हुआ मंथन

8

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा


महिला स्वावलंबन व बेटी साक्षरता पर हुआ मंथन, बैठक मे बनी रूपरेखा
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय पर मंगलवार को बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। डीएम डा. नितिन बंसल के निर्देश पर हुई बैठक मे महिला सशक्तीकरण व स्वावलबंन तथा बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के बिंदुओ पर जागरूकता को लेकर मंथन किया गया। प्रारंभ मे बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपम मिश्रा ने महिला स्वावलबंन को लेकर शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। सीडीपीओ अनुपम ने डीएम डा. नितिन बंसल द्वारा महिला सशक्तीकरण को लेकर जागरूकता के निर्देशों के क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि बेटियों की साक्षरता तथा स्वावलंबन से ही सशक्तीकरण के मिशन को आगे बढ़ाया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन ने बाल संरक्षण समिति के जरिए नारी सशक्तीकरण के विविध आयामों की मजबूती पर जोर दिया। संचालन समिति के सचिव व बीडीओ मुनव्वर खां ने किया। इस मौके पर अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, एसआई आशा सचान, एडीओ पंचायत राजेश तिवारी तथा पीआरवी निरंजन तिवारी ने भी महिलाओं के संरक्षित अधिकारों की मजबूती के लिए अपने सुझाव दिये।

Click