कृषि को व्यापार के रूप में देखें किसान – कुलपति

10

कृषि विद्यालय कुमारगंज में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

अयोध्या। आधुनिक तकनीकियों के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से किसानों को खेती करने की जरूरत है। कृषि को व्यापार के रूप में देखने की जरूरत है नहीं तो किसानों को अपनी आय दोगुनी करने में परेशानी झेलनी पड़ेगी।

किसान आधुनिक प्रजातियों का प्रयोग करें जिसकी फसल जल्दी तैयार हो, इससे किसान एक से अधिक फसल की बोआई कर अधिक मुनाफा पा सकेंगे। बाजारों में भाव अच्छा मिले इसके लिए किसानों को खेती के साथ-साथ विपणन की भी व्यस्था करनी होगी।

यह बातें आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने, सोमवार को हाईटेक हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। कुलपति नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवासीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान मोटे अनाज की खेती करें। यह शरीर के लिए लाभकारी और किसानों को अधिक मुनाफा दिला सकता है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click