कोतवाली मान्धाता पुलिस के सामने कोटे का चुनाव बना तू-तू मैं-मैं का अखाड़ा

140

मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही स्थानीय पुलिस
कोतवाली मांधाता के हरखपुर गांव के पंचायत भवन के सामने बाग का
प्रतापगढ़ ब्रेकिंग
कोटेदार की मृत्यु के बाद हरखपुर गांव का कोटा अन्यत्र कोटेदार के यहां संबंध है तब से इस गांव के कोटे के चयन को लेकर के दो लोग चुनाव मैदान में हैं लोग रात दिन एक कर दिए हैं अपने पक्ष में मतदाताओं को हाथ उठाने के लिए और कोटे का चुनाव कराने के लिए
पूर्व फौजी के नाम से होना है कोटा कोटे के चुनाव मैदान में लक्ष्मी कांत मनोज सिंह के बीच में है आमने सामने टक्कर
मांधाता ब्लॉक के एडीओ पंचायत विजय शुक्ला कोटे का चुनाव कराने के लिए निश्चित समय पर पंचायत भवन पहुंचे भीड़ अधिक होने पर दोनों पक्षों ने कहा कि सभी लोग पंचायत भवन के सामने बाग में दो लाइन में खड़े हो जाएं
देखते ही देखते किसी बात को लेकर मामला इतना बिगड़ गया कि चुनाव को टालना पड़ा चुनाव अधिकारी को बैरंग चुनाव को छोड़कर वापस लौटना पड़ा अब देखना यह है कि इस चुनाव में जिला प्रशासन कोटा के चुनाव कराने में क्या सफल हो पाता है ये बड़ी चुनौती है
वहीं दूसरी तरफ सराय हरिनारायण गांव के कोटे का चुनाव भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं करा पाए हैं ये भी बड़ी चुनौती है
इस गांव में भी सामान्य कोटे का चुनाव होना है कई बार बैठक स्थगित हो चुकी है इस गांव के भी कोटे का चुनाव जनार्दन के लिए बड़ी चुनौती है
इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

Click