कोरोना के बीच महोबा से आई बुरी खबर, प्रतिष्ठित कवि पीयूष नगायच का हुआ निधन

3692

महोबा। युवा कवि एवम साहित्यकार पीयूष नगाइच का निधन हृदयाघात के चलते आज सुबह निधन हो गया। वे देश में एक स्थापित कवि के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। उनके निधन से साहित्य जगत में अपार शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई इस खबर को सुनकर स्तब्ध है।

3.7K views
Click