कोरोना के 135 नए मामलों के साथ झाँसी में फिर कोरोना विस्फोट

15
काल्पनिक तस्वीर

झाँसी। कोरोना के आज एक साथ आये 135 नए मामले आने से झाँसी में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद झांसी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 865 हो गयी है। कोरोना जांच के लिए गए 632 सैंपल लिए गए थे। झाँसी में कोरोना के एक्टिव केसो की संख्या हुई 571 हो गयी है। कोरोना के अब तक 253 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। वही कोरोना से अब तक झाँसी में 41 लोगो की मौत भी हो चुकी है। आज फिर कोरोना के इतनी बड़ी तादाद में मामले आने से प्रशासन की चूक और लोगो की लापरवाहीयो का नतीजा है। प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में लापरवाही करने वालो से सख्ती से निपटा जाए अन्यथा झाँसी के हालात बद से बत्तर हो जाएंगे।

सभी से अपील…..
लोगो से अपील की है कि कोरोना की इस महामारी को हल्के में न ले ये जानलेवा है। इसके साथ लोगो को भी समझना होगा कि मास्क का प्रयोग करे। एक दूसरे से 6 फ़ीट का फासला रखे। हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से धोते रहे। मास्क को भी ज़रूरत पड़ने पर सेनेटाइज करते रहे।

Sudhir Kumar Trivedi

Click