कोरोना पीड़ितों की मदद कर मासूम समृद्धि ने मनाया जन्मदिन

1311

सतना – कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकट में सहयोग के लिए अन्य सभी आयु वर्ग के लोगों की तरह मासूम बच्चे भी मदद में हांथ बढ़ाकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सतना जिले के पन्ना नाका निवासी अभिषेक पाण्डेय की बेटी समृद्धि पांडेय ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना संकट से प्रभावितों की मदद के लिए अपना गुल्लक (पिगी बैंक) एसडीएम श्री पीएस त्रिपाठी के सुपुर्द किया। गुल्लक से 27 सौ 10 रुपए निकले है। प्रशासन ने इस राशि को रेडक्रॉस के कोष में जमा करा दिया है।

मासूम समृद्धि का कहना है कि उसने टीवी में देखा कि बहुत से लोग कोरोना के चलते परेशान है, जिन्हें मदद की जरूरत है। लिहाजा उसने भी निर्णय लिया कि वह अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना पिगी बैंक प्रशासन को सौंप देगी। आज समृद्धि का जन्मदिन है,उसने अपने पिता के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पिगी बैंक एसडीएम को सौपते हुए अपना संकल्प पूरा किया।

1.3K views
Click